मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Datia Crime: दो गुटों के बीच Firing, दो घायल - बसई जीव गांव

आपसी रंजिश के कारण दो पक्षों में फायरिंग (Firing) की घटना सामने आई है. जिसमें दो लोग घायल हो गए, वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है.

firing between two groups in datia
दो पक्षों में पुरानी रंजिश के चलते गोली

By

Published : Jun 3, 2021, 6:53 AM IST

दतिया। सेवड़ा थरेट थाना (Sevda Threat Police Station) क्षेत्र में दो पक्षों में विवाद का मामला सामने आया है. जहां पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों में फायरिंग (Firing) हुई, जिसमें दो लोग घायल हो गए. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पुरानी रंजिश के चलते गोली

थरेट थाना क्षेत्र के बसई जीव गांव (Basai Jeev Village) में दो गुटों के बीच विवाद हो गया, विवाद इतना बढ़ा की दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर बंदूक से (Firing) कर दी, घटना में दो पक्षों में गोली चलने से बाबू सिंह यादव और अंबर यादव के दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए . घटना के बाद दोनों घायलों को इंदरगढ़ स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया, जहां हालत गंभीर होने पर दोनों को दतिया रेफर किया गया है. जहां उनका इलाज जारी है.

कर्फ्यू में युवक को मारी गोली: भीड़ देखती रही तमाशा, सुनती रही कहानी

पुलिस ने मामला किया दर्ज

घटना के बाद मौके पर पहुंची थरेट थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी गई है. मामले में थाना प्रभारी का कहना है कि विवाद नहीं हुआ है. बल्कि धोखे से गोली चली है, जिससे दो लोग घायल हुए हैं .

ABOUT THE AUTHOR

...view details