मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दतिया: फर्जी पंजीयन पर धान बेचने वाले व्यक्ति और समिति प्रबंधक पर मामला दर्ज - Case of selling paddy on fake registration

दतिया जिले के इकारा सहकारी समिति धान उपार्जन केंद्र पर एक शख्स द्वारा फर्जी पंजीयन के माध्यम से धान बेचने के आरोप में समिति प्रबंधक और बेचने वाले पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है.

Datia
दतिया

By

Published : Dec 19, 2020, 2:59 PM IST

दतिया। शासन द्वारा घोषित समर्थन मूल्य पर एक व्यक्ति पर अन्य किसान के नाम पर फर्जी पंजीयन कर धान बेचने का आरोप लगा है. इस मामले में समिति प्रबंधक इकारा एवं धान विक्रय करने वाले व्यक्ति के खिलाफ उनाव थाने में FIR दर्ज कराई गई है.

कलेक्टर संजय कुमार को शिकायत प्राप्त हुई थी कि इकारा सहकारी समिति धान उपार्जन केंद्र पर चितुंवा गांव के मनीष शर्मा ने किसी अन्य कृषक के खसरे पर फर्जी पंजीयन कराया और समर्थन मूल्य पर धान बेची है. इस शिकायत पर कलेक्टर ने कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी राजेश जाटव को जांच करने के निर्देश दिए.

मामले की जांच में पाया गया कि सहकारी समिति इकारा पर समर्थन मूल्य पर ग्राम चितुवां के व्यक्ति मनीष शर्मा द्वारा अन्य कृषक के खसरे पर फर्जी पंजीयन कराकर 200 क्विंटल धान बेचना सही पाए गया. जांच में दोषी पाये जाने पर इकारा, समिति प्रबंधक जानकी प्रसाद शर्मा और धान बेचने वाले मनीष शर्मा पर पुलिस थाना उनाव में FIR दर्ज कराई गई है, उक्त धान की अनुमानित कीमत साढ़े तीन लाख है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details