दतिया। प्रदेश सरकार ने लोगों को FIR दर्ज कराने में सुविधा देने के लिए एक नए पायलेट प्रोजेक्ट की शुरुआत की है. जिसके माध्यम से लोग अब अपने घरों से FIR दर्ज करा सकते हैं. 'FIR आपके द्वार' नामक इस प्रोजेक्ट में शुरुआती तौर पर 11 जिलों को शामिल किया गया है. जिसमें दतिया भी शामिल है. जिले के पुलिस कंट्रोल रूम में इस योजना का शुभारंभ भोपाल से लाइव प्रसारण करके किया गया. जिसके बाद पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौर ने इस प्रोजेक्ट में शामिल डायल- 100 वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
दतिया में 'FIR आपके द्वार' की हुई शुरुआत, एसपी ने दिखाई हरी झंडी - Dial 100 vehicles go green
प्रदेश सरकार ने 'FIR आपके द्वार' नामक एक पायलेट प्रोजेक्ट की शुरुआत की है. जिसके माध्यम से लोग बिना थाने गए डायल-100 को फोन करके मौके पर बुलाकर FIR दर्ज करवाई जा सकेगी. पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौर ने इस प्रोजेक्ट में शामिल डायल- 100 वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
इस योजना का शुभारंभ गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा द्वारा भोपाल में किया गया. जिसका सभी चयनित जिलों में लाइव प्रसारण किया गया. जिसके बाद एसपी ने भी हरी झंडी दिखाकर डायल- 100 गाड़ियों को रवाना किया. इस योजना में शामिल 11 जिलों में दतिया को भी चुना गया है. कोतवाली और बड़ोना थाने में इस योजना की शुरुआत कर दी गई है. जिसके तहत फरियादी की FIR मौके पर ही दर्ज हो जाएगी. उसे थाने में आने की जरूरत नहीं होगी.
इस प्रोजेक्ट को शुरु करने के पीछे सरकार की मंशा है कि, पीड़ित व्यक्ति को किसी भी तरह की परेशानी न हो और उसकी शिकायत मौके पर ली जा सके. योजना के मुताबिक डायल- 100 वाहन में एक लैपटॉप और प्रिंट मशीन लगाई गई है. जिसकी मदद से सामान्य अपराधों की FIR मौके पर दर्ज होगी.