दतिया। तांडव बेव सीरीज को लेकर विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है. अब वेब सीरीज के खिलाफ एंटी लव जिहाद समूह ने ज्ञापन देकर इसके खिलाफ कोतवाली में मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने वेब सीरीज में धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के मामले में एक्टर सैफ अली खान और जीशान अयूब पर एफआईआर दर्ज की है.
वेब सीरीज ताड़व को लेकर कोतवाली पुलिस ने दर्ज की FIR एंटी लव जिहाद समूह की शिकायत
दतिया एंटी लव जिहाद समूह के कार्यकर्ताओं ने वेब सीरीज के खिलाफ कलेक्टर एवं कोतवली पुलिस को ज्ञापन दिया था. इसके साथ ही उन्होंने प्रशासन से इनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी. जिस पर दतिया कोतवाली पुलिस ने वेब सीरीज तांडव के कलाकारों सैफ अली खान और जीशान अयूब समेत सभी लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
वेब सीरीज पर सरकार सख्त
ज्ञापन के जरिए बताया गया था कि तांडव वेब सीरीज में सनातन धर्म से जुड़े लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं. साथ ही फिल्म के माध्यम से देश में जातीय संघर्ष और अराजकता का वातावरण बने ऐसा भी प्रयास किया गया है. इससे पहले फिल्म के निर्देशक के खिलाफ भी अलग अलग जगहों पर मामले दर्ज हुए हैं. सरकार ने भी OTT प्लेटफॉर्म को लेकर सख्त कदम उठाया है और इस वेब सीरीज के विवादित सीन काटने के निर्देश पहले ही दिए जा चुके हैं.