दतिया। दतिया में कोरोना वायरस तेजी से पैर पसार रहा है. रोज नए मामले सामने आ रहे हैं. जिले में कोरोना से पांचवी मौत हो गई है. आज एक कोरोना पॉजिटिव 75 साल के बुजुर्ग की मौत हो गई है. जिले में अब तक 100 से अधिक लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं.
कोरोना संक्रमण से दतिया में पांचवी मौत, 75 साल के बुजुर्ग ने तोड़ा दम - corona infection Fifth death
कोरोना संक्रमण से दतिया में पांचवी मौत हो गयी है. बीती रात जिला अस्पताल में एक 75 साल के बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया. पढ़िए पूरी खबर..
सीएमएचओ डॉ एस एन उदयपुरिया ने बताया कि मृतक 30 अगस्त को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. जिला अस्पताल में इलाज के बाद उसे ग्वालियर रेफर किया गया था. इसके बाद वो 1 अगस्त को फिर से ग्वालियर से दतिया लाया गया और यहां आईसीयू वार्ड में रखा गया.
बुजुर्ग की मौत के बाद डॉ उदयपुरिया ने जिला प्रशासन कलेक्टर, एसडीएम एवं नगरपालिका को इसकी सूचना दी. सुबह ही नगरपालिका के कुछ कर्मचारी पीपीई किट पहनकर शव वाहन लेकर जिला अस्पताल पहुंचे. शव को सावधानी पूर्वक जिला अस्पताल से मृतक के घर के बाहर लाया गया.