दतिया। जिले के ठकुरपुरा गांव में पटवारी द्वारा ग्रामीणों से सरकारी कार्य करने के नाम पर रिश्वत मांगने का मामले सामने आया है. ग्रामीणों ने दतिया एसडीएम वीरेंद्र सिंह से मामले की शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है.
पटवारी की भ्रष्ट कार्यशैली से परेशान किसान, एसडीएम से की कार्रवाई की मांग - Patwari's corrupt in datia
दतिया जिले के ठकुरपुरा में पटवारी द्वारा रिश्वत मांगने की ग्रामीणों ने दतिया एसडीएम से शिकायत करते हुए कार्रवाई करने की मांग की है.
बसई के ठकुरपुरा में पदस्थ पटवारी प्रिंस खरे की मनमानी से ग्रामीण काफी परेशान हैं. ग्रामीणों से बंटवारा, नामंत्रण जैसे कार्य करने के लिए 50 हजार तक की रिश्वत मांगी जाती है. ग्रामीणों का कहना है कि जो पैसे नहीं देता है, उसका काम नहीं हो पाता है. पटवारी शासकीय कार्य को मनमाने ठंग से कर रहा है और शासन-प्रशासन की अवहेलना भी कर रहा है. जिसके चलते ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
ग्रामीणों का कहना है कि इससे पहले भी तत्कालीन कलेक्टर बीएस जामोद से मामले को लेकर शिकायत की गई थी, लेकिन शिकायत के बाद भी पटवारी के विरूद्ध कोई कार्रवाई नहीं की गई. ग्रामीणों ने मांग की है कि पटवारी के खिलाफ कार्रवाई की जाए.