दतिया।जिले के इंदरगढ़ तहसील में कृषि उपज मंडी में यूरिया खाद वितरण को लेकर आज किसानों ने हंगामा कर दिया, सूचना मिलते ही इंदरगढ़ तहसीलदार सुनील भदोरिया नायाब तहसीलदार दीपक यादव पटवारी रामखेलावन ने मौके पर पहुंचकर किसानों को समझाइश दी, और खाद वितरण कराया.
इंदरगढ़ कृषि उपज मंडी में किसानों का हंगामा, तहसीलदार ने मामले को कराया शांत - इंदरगढ़ कृषि उपज मंडी
इंदरगढ़ कृषि उपज मंडी में खाद वितरण के दौरान किसानों हंगामा कर दिया, काफी देर चले हंगामे के बाद तहसीलदार मौके पर पहुंचे, और मामले को शांत कराया.
किसानों ने क्यों किया हंगामा ?
किसानों का आरोप है कि इंदरगढ़ कृषि उपज मंडी में वो पूरे दिन लाइन लगाकर बैठे रहे, लेकिन खाद वितरण नहीं किया गया, और न ही उन्हे कोई टोकन दिया गया है. वहीं कई प्रभावी लोगों को खाद उपलब्ध करा दी जा रही है, जबकि लाइन लगाए किसानों को सर्वर डाउन होने का बहाना बनाया जा रहा है, इसी बात को लेकर किसानों ने हंगामा किया.
हंगामा बढ़ता देख तहसीलदार मौके पर पहुंचे और गोदाम प्रभारी को निर्देश दिए कि वह सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक नंबर एवं लाइन से ही खाद का वितरण करें.