दतिया।मानसून आते ही किसानों के चेहरे खिल उठे हैं. किसानों ने धान की फसल लगाना शुरू कर दिया है. सबसे बड़ी बात समय पर बारिश होना है, किसानों की फसल के लिए यह बहुत बड़ी बात होती है, क्योंकि धान की फसल के लिए पानी की आवश्यकता सबसे ज्यादा पड़ती है और सही समय पर फसल के लिए पानी मिल जाए तो किसानों की फसल अच्छी पैदावार होती है.
बारिश के मौसम में धान की फसल रोपी जाती है, इसके लिए सबसे पहले किसान धान की पौध खेत में डालता है और पौध डालने के बाद जब वह लगने के लायक खड़ी हो जाती है, तो 15 दिन के बाद उसे उखाड़कर दूसरी जगह एक-एक पौधा लगाया जाता है. जिसके बाद धान की फसल में खाद, बीज और पानी नियमित चलता रहता है.