मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दतिया में झोलाछाप डॉक्टर की क्लीनिक की गई सील - Datia corona case

जिला प्रशासन को कई दिनों से गांव में फर्जी तरीके से चलाए जा रहे क्लीनिक की शिकायत मिल रही थी, जिसके बाद दतिया कलेक्टर संजय कुमार के आदेश पर अधिकारियों ने गोराघाट क्षेत्र का निरीक्षण किया था और क्लीनिक पर कार्रवाई की थी.

fake doctor
झोलाछाप डॉक्टर

By

Published : Apr 26, 2021, 12:09 PM IST

दतिया। नायब तहसीलदार ने जिले के उपराय गांव में एक झोलाछाप डॉक्टर की क्लीनिक को सील किया है. जिला प्रशासन को कई दिनों से गांव में फर्जी तरीके से चलाए जा रहे क्लीनिक की शिकायत मिल रही थी, जिसके बाद दतिया कलेक्टर संजय कुमार के आदेश पर अधिकारियों ने गोराघाट क्षेत्र का निरीक्षण किया था और क्लीनिक पर कार्रवाई की थी.

100 रुपए में बेच दी हजारों की जान! घूसखोर पुलिसवालों ने पैसे लेकर दी प्रदेश में एंट्री

  • अधिकारियों का निरीक्षण

दरअसल, जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है और यह संक्रमण अब जिले के ग्रामीण इलाकों में भी बढ़ने लगा है. जिसे ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन की टीम दतिया के गोराघाट क्षेत्र में कोरोना की स्थिति जानने के लिए निकले थे. इस दौरान अधिकारियों ने क्षेत्र के खरीद केंद्रों का जाजया लिया और यहां के मेडिकल स्टोर, क्लीनिकों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान ही प्रशासन को इस फर्जी डॉक्टर की क्लीनिक पर छापा मारा और उसे सील कर दिया है.

  • जिले में लगा है लॉकडाउन

जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ने से 5 दिन का संपूर्ण लॉकडाउन घोषित किया गया है, अधिकारियों ने अपने निरीक्षण के दौरान लोगों से कोरोना के नियमों का पालन करने की अपील की. साथ ही गांवों में लोगों को मास्क भी वितरित किए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details