मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रंग पंचमी से होगा फाग महोत्सव का शुभारंभ - Datia

रंग पंचमी से फाग महोत्सव का शुभारंभ होगा. कार्यक्रम में वृंदावन के फूलों की होली, अखिल भारतीय कवि सम्मेलन और अंतरराष्ट्रीय फिल्मी गायक द्वारा अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन भी किया जाएगा.

Rang Panchami
फाग महोत्सव का शुभारंभ

By

Published : Feb 16, 2021, 11:02 AM IST

दतिया। प्रदेश के गृहमंत्री और दतिया के विधायक डॉ. नरोत्तम मिश्रा के संरक्षण में विगत कई वर्षों से होने वाले सांस्कृतिक आयोजन फाग महोत्सव का शुभारंभ इस वर्ष रंग पंचमी 2 अप्रैल से लेकर 4 अप्रैल तक किया जाएगा. इस कार्यक्रम में वृंदावन की फूलों की होली, अखिल भारतीय कवि सम्मेलन और किसी अंतरराष्ट्रीय फिल्मी गायक द्वारा अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया जाएगा.

कार्यक्रम के संदर्भ में आयोजन समिति की एक बैठक का आयोजन स्थानीय लिटिल फलावर स्कूल में किया गया. जिसकी अध्यक्षता समिति अध्यक्ष जगत शर्मा ने की. कार्यक्रम के दौरान समिति के विभिन्न पदाधिकारियों और उप समितियों के सदस्यों ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपने अपने विचार रखे. बैठक का संचालन समिति सचिव मनिंदर सिंह ने किया. इस दौरान समिति से जुड़े कई लोग उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details