दतिया। जिला आबकारी विभाग ने शराब माफियाओं पर की बड़ी कार्रवाई करते हुए लाखों की अवैध शराब लहान किया नष्ट की है. दतिया कलेक्टर संजय कुमार के निर्देशन में 'नशा मुक्त भारत नशा मुक्त दतिया' अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत जिला आबकारी अधिकारी निधि जैन ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है.
- साढ़े पांच लाख की शराब नष्ट
भांडेर तहसील के रामगढ़ कंजर डेरा पर पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने संयुक्त कार्रवाई की. कार्रवाई में टीम ने 8 हजार किलो महुआ लहान, 620 किलो भट्टी शराब और शराब बनाने के उपकरण जब्त कर नष्ट कर दिए. टीम ने 5 लाख 42 हजार रुपए की शराब को नष्ट किया.
- देसी कट्टे के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार