दतिया।बिजली की बकाया राशि जमान ना करने पर दतिया में बिजली विभाग ने कार्रवाई की है. बिजली विभाग ने पूर्व विधायक राजेंद्र भारती के भाई के क्रेशर पर बकाया राशि ना चुकाने पर ट्रांसफार्मर उतारा.
बिजली विभाग ने एक महीने में 150 दुकानों पर की कार्रवाई
दतिया में विद्युत विभाग की बकाया राशि को लेकर आये दिन विभागीय कार्रवाई की जा रही है. जानकारी के अनुसार 1 माह में लगभग 150 दुकानें और औद्योगिक कनेक्शन जिनकी राशि 350 करोड़ के आसपास विद्युत विभाग ने सील की है. साथ ही राजस्व के रूप में 150 करोड़ रुपए विभाग के कोटे में जमा किए. इसी गतिविधि के चलते जिले के पूर्व विधायक राजेंद्र भारती के भाई राकेश भारती के स्टोन क्रेशर पर विद्युत विभाग की उड़नदस्ता टीम ने बकाया बिल राशि को लेकर कार्रवाई की