दतिया। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कलेक्टर ने नशा मुक्त भारत अभियान का शुभारंभ किया. बता दें कि केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने 'अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ सेवन और तस्करी निरोध दिवस' के अवसर पर सबसे ज्यादा प्रभावित 272 जिलों के लिए नशा मुक्त भारत की वार्षिक कार्य योजना का ई-शुभारम्भ किया था. जिसमें दतिया जिले को भी शामिल किया गया है.
दतिया : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 'नशा मुक्त भारत अभियान' का शुभारंभ - 'Drug Free India Campaign' Launch datia
अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ सेवन और तस्करी निरोध दिवस' के अवसर पर दतिया जिले को भी नशा मुक्त अभियान में शामिल किया गया है. जिसके चलते बीते 15 अगस्त को जिले में भी इस अभियान की शुरुआत की गई है.
![दतिया : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 'नशा मुक्त भारत अभियान' का शुभारंभ 'Drug Free India Campaign' launched on the occasion of Datia Independence Day](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8438914-1022-8438914-1597569214045.jpg)
'नशा मुक्त भारत अभियान' का शुभारंभ
इसी को लेकर स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कलेक्टर ने नशा मुक्त भारत अभियान का शुभारंभ किया है. अभियान के शुभारंभ के दौरान पुलिस अधीक्षक, अपर कलेक्टर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत सह प्रभारी, उपसंचालक सामाजिक न्याय, जिला जिला वन मंडल अधिकारी और समस्त टीएल अधिकारी उपस्थित रहे.
कलेक्टर ने जिले के सभी अधिकारियों को नशामुक्ति अभियान के तहत नशा छोड़ने की शपथ दिलाते हुए निर्देशित किया. साथ ही सभी से इस अभियान को सफल बनाने की अपील की गई.