दतिया। दतिया सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय ने जिले में नशा मुक्त दतिया अभियान का एक दिवसीय प्रशिक्षण और कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला प्रोड शिक्षा अधिकारी आशीष कंचन उपस्थित रहें. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला लाइब्रेरियन मान सिंह यादव ने की. कार्यशाला का शुभारंभ अतिथियों ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलन और माल्यार्पण करके किया.
'नशा आपके जीवन को बर्बाद कर देगी'
आशीष चंचल ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि नशा एक ऐसी चीज है जो हमारे जीवन को पूरी तरह से नष्ट कर देती है. युवा पीढ़ी को नशे से दूर रहकर विकास की ओर अग्रसर होना चाहिए. वहीं, संस्थान के संचालक सुदीप तिवारी ने बताया कि नशा एक ऐसी बुराई है, जिसमें व्यक्ति समय से पहले मर जाता है, जिसके कारण उसके परिवार वालों को कठिन परिस्थियों का सामना करना पड़ता है.
दतिया में नशा मुक्ति अभियान नशा मुक्त अभियान के तहत लोगों को किया गया जागरुक
कार्यशाला में संस्थान के संचालक सुदीप तिवारी और उपस्थित अतिथियों ने लोगों को कभी नशा न करने के लिए शपथ दिलाई. कार्यशाला के अंत में संस्थान द्वारा उपस्थित अतिथियों और लोगों को भोजन और फाइल फोल्डर नशा मुक्त कैप बांटे.