दतिया। राज्य सरकार ने सम्पूर्ण प्रदेश में खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत अन्न उत्सव का जिला स्तरीय कार्यक्रम, संसदीय कार्य एवं विधि विधायी मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र की उपस्थिति में वृन्दावन धाम दतिया में संपन्न हुआ. जहां उन्होंने टोकन के रुप में 9 हितग्राहियों को पात्रता पर्ची और खाद्यान का वितरण किया. वहीं पुलिस कर्मियों को भी बड़ी सौगात मिली है, जहां 19 करोड़ रुपए की लागत से तैयार हुए, 120 पुलिस आवासों का लोकार्पण गृह मंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा ने किया
इस दौरान भोपाल से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का संबोधन दूरदर्शन से सीधा प्रसारण किया गया, जिसे जनप्रतिनिधि और हितग्राहियों आदि ने भी सुना. जहां अन्न उत्सव कार्यक्रम के तहत 12 हजार 500 परिवारों के 68 हजार 963 सदस्यों को लाभान्वित किया गया.
गृह एवं जेल मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि, देश में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार के दौरान प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना शुरू की गई थी. जिसके कारण गांव-गांव में सड़कों का जाल बिछ गया है और लोगों को ग्रामीण क्षेत्रों में आवागमन की सुविधा भी बेहतर मिलने लगी है. इसके साथ ही उन्होंने कहा की पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी के कार्यकाल में किसानों के लिए फसल बीमा योजना, किसान क्रेडिट कार्ड जैसी किसानों के कल्याण की योजनायें भी शुरू की गई थी.
देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हर गरीब आवासहीन को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास उपलब्ध कराये गए हैं. साथ ही महिलाओं को खाना बनाने में परेशानी न हो इसके लिए उज्जवला योजना के तहत निःशुल्क गैस कनेक्शन भी दिया गया है. डॉ. मिश्र ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि अन्न उत्सव के तहत आज दतिया विधानसभा क्षेत्र के 35 हजार लोगों को एक रुपये के हिसाब से एक किलो गेंहू मिलना शुरू हो जाएगा और कोई भी गरीब भूखा नहीं सोएगा. उन्होंने कहा कि दतिया के विकास के लिए कई कार्य स्वीकृत कराये गए थे, जिसे पिछली सरकार ने उनको बंद कर दिया था जिन्हें फिर से शुरु किया जाएगा.