मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दतिया: गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने किया 120 पुलिस आवासों का लोकार्पण, अन्न उत्सव का हुआ शुभारंभ

जिले में आज गृह मंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा ने किया 120 पुलिस आवासों का लोकार्पण किया साथ ही, अन्न उत्सव कार्यक्रम का भी शुभारंभ किया गया जहां 12 हजार 500 परिवारों के 68 हजार 963 सदस्यों को लाभान्वित किया गया.

Dr. Narottam Mishra inaugurates the food festival program with the inauguration of 120 police houses
गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने किया 120 पुलिस आवासों का लोकार्पण साथ ही अन्न उत्सव कार्यक्रम का किया शुभारंभ

By

Published : Sep 17, 2020, 9:17 AM IST

दतिया। राज्य सरकार ने सम्पूर्ण प्रदेश में खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत अन्न उत्सव का जिला स्तरीय कार्यक्रम, संसदीय कार्य एवं विधि विधायी मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र की उपस्थिति में वृन्दावन धाम दतिया में संपन्न हुआ. जहां उन्होंने टोकन के रुप में 9 हितग्राहियों को पात्रता पर्ची और खाद्यान का वितरण किया. वहीं पुलिस कर्मियों को भी बड़ी सौगात मिली है, जहां 19 करोड़ रुपए की लागत से तैयार हुए, 120 पुलिस आवासों का लोकार्पण गृह मंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा ने किया

इस दौरान भोपाल से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का संबोधन दूरदर्शन से सीधा प्रसारण किया गया, जिसे जनप्रतिनिधि और हितग्राहियों आदि ने भी सुना. जहां अन्न उत्सव कार्यक्रम के तहत 12 हजार 500 परिवारों के 68 हजार 963 सदस्यों को लाभान्वित किया गया.

गृह एवं जेल मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि, देश में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार के दौरान प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना शुरू की गई थी. जिसके कारण गांव-गांव में सड़कों का जाल बिछ गया है और लोगों को ग्रामीण क्षेत्रों में आवागमन की सुविधा भी बेहतर मिलने लगी है. इसके साथ ही उन्होंने कहा की पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी के कार्यकाल में किसानों के लिए फसल बीमा योजना, किसान क्रेडिट कार्ड जैसी किसानों के कल्याण की योजनायें भी शुरू की गई थी.

देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हर गरीब आवासहीन को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास उपलब्ध कराये गए हैं. साथ ही महिलाओं को खाना बनाने में परेशानी न हो इसके लिए उज्जवला योजना के तहत निःशुल्क गैस कनेक्शन भी दिया गया है. डॉ. मिश्र ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि अन्न उत्सव के तहत आज दतिया विधानसभा क्षेत्र के 35 हजार लोगों को एक रुपये के हिसाब से एक किलो गेंहू मिलना शुरू हो जाएगा और कोई भी गरीब भूखा नहीं सोएगा. उन्होंने कहा कि दतिया के विकास के लिए कई कार्य स्वीकृत कराये गए थे, जिसे पिछली सरकार ने उनको बंद कर दिया था जिन्हें फिर से शुरु किया जाएगा.

कार्यक्रम के शुरू में कलेक्टर संजय कुमार ने अन्न उत्सव आयोजन की विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि काफी खुशी की बात है कि डेढ़ वर्षो की प्रतीक्षा के बाद गरीब परिवारों को पात्रता पर्ची के साथ-साथ खाद्यान भी वितरण किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत कोई भी परिवार खाद्यान से वंचित न रहे.

उन्होंने बताया कि अन्न उत्सव के तहत हितग्राहियों को न्यूनतम एक रूपये दर पर एक रूपये किलो गेंहू, चावल और नमक प्रदान किया जाएगा. साथ ही उन्होंने बताया कि अन्न उत्सव कार्यक्रम जिला स्तर के अलावा जिले में संचालित सभी 255 दुकानों पर पात्रता पर्ची एवं खाद्यान वितरण के कार्यक्रम आयोजि किए जा रहे हैं. जिनके माध्यम से 12 हजार 500 परिवारों के 68 हजार 963 सदस्यों को पांच किलो गेंहू प्रति सदस्य के मान से खाद्यान के साथ पात्रता पर्ची का भी वितरण किया जा रहा है.

कार्यक्रम को पूर्व विधायक डॉ. आशाराम अहिरवार, उपभोक्ता भण्ड़ार के अध्यक्ष रमेश नाहर आदि ने संबोधित किया. टोकन स्वरूप इन हितग्राहियों को मिले खाद्यान अन्न उत्सव के कार्यक्रम में गृहमंत्री ने टोकन स्वरूप कृषमा बाई, पूनम कुशवाहा, सुनीता श्रीवास्तव, आशा कुशवाहा, केशकली, गिरजा बाई, अनीता, राजश्री कुशवाहा और मालती रायकवार को पात्रता पर्ची और खाद्यान प्रदाय किया.

कार्यक्रम में जिला पंचायत प्रशासकीय समिति की प्रधान रजनी पुष्पेन्द्र रावत, पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा विक्रम सिंह बुन्देला, डिप्टी कलेक्टर एवं जिला आपूर्ति अधिकारी शिवांगी जोशी के अलावा पंकज गुप्ता, योगेश सक्सैना, गोविन्द ज्ञानानी, प्रशंत ढेंगुला, अतुल भूरे चैधरी, विनय यादव, बलवीर कुशवाहा, गौरव , मुकेश यादव, वीर सिंह कमरिया, जीतू कमरिया, सतीश यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधि, पार्षद उपस्थित रहे. वहीं कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता मनोज द्विवेदी ने किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details