दिव्यांग बच्चों का जन्मदिन और नव वर्ष मिलन समारोह का हुआ आयोजन - नव वर्ष मिलन समारोह
नववर्ष 2021 के अवसर पर मानव जन कल्याण संस्था द्वारा दतिया में मूकबधिर आवासीय विद्यालय में अध्यनरत दिव्यांग बच्चों के जन्मोत्सव कार्यक्रम एवं नव वर्ष मिलन समारोह में सर्व प्रथम मां सरस्वती का पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया.
![दिव्यांग बच्चों का जन्मदिन और नव वर्ष मिलन समारोह का हुआ आयोजन Divyang Children Birthday and New Year Meetings of organized in datia](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10087572-971-10087572-1609535735171.jpg)
दतिया। नववर्ष 2021 के अवसर पर मानव जन कल्याण संस्था द्वारा मूकबधिर आवासीय विद्यालय में अध्यनरत दिव्यांग बच्चों के जन्मोत्सव कार्यक्रम एवं नव वर्ष मिलन समारोह में सर्व प्रथम मां सरस्वती का पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया.
कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि हिरेंद्र सिंह कुशवाह, विशिष्ट अतिथि डाॅक्टर कपिल देव आर्य मनोरोग विशेषज्ञ मेडीकल कॉलेज दतिया, विशिष्ट मानव जन कल्याण संस्था, द्वारा चार दिव्यांग जय दीप कुशवाह, विशाल प्रजापति, बसंते जाटव, भान सिंह दिव्यांग बच्चों का जन्म दिन केक काटकर मनाया गया. इस दौरान अमित मिश्रा, बबीता सिस्टर, मयंक दित्या, कुमारी अर्पिता, दिव्यांग और शहर के वरिष्ठजन मौजूद रहे.