मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दतिया: कोरोना को लेकर संभागायुक्त ने ली बैठक, अधिकारियों को दिए निर्देश - दतिया में कोरोना

बुधवार को दतिया के प्रवास पर आए ग्वालियर संभागायुक्त एमबी ओझा ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए कलेक्टर समेत विभिन्न अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए हैं.

Gwalior Divisional MB Ojha
ग्वालियर संभागायुक्त एमबी ओझा

By

Published : Jul 16, 2020, 1:15 AM IST

दतिया। बुधवार को जिले के प्रवास पर आए ग्वालियर संभागायुक्त एमबी ओझा ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए कलेक्टर समेत विभिन्न अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए हैं. इस मौके पर पुलिस महानिरीक्षक चंवल मनोज शर्मा, कलेक्टर रोहित सिंह, पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.एन. उदयपुरिया तथा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.

संभागायुक्त ने जिले में अब तक पाए गए कोरोना संक्रमितों एवं उनके उपचार के लिए किए जा रहे इंतजाम की जानकारी ली. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने संक्रमण फैलने के मूल कारण से अवगत कराया है. संभागायुक्त ने कहा कि जिन चिकित्सकों की पॉजिटिव रिपोर्ट आई है, वे लोगों के संपर्क से दूर रहें. संभागायुक्त ने मुख्यमंत्री की वीसी में दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करने की हिदायत दी है. उन्होंने सैंपल की संख्या बढ़ाने पर ध्यान देने की भी हिदायत दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details