मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

संभागायुक्त ने ली नोडल अधिकारियों की बैठक, मतदान को लेकर दिए जरूरी दिशा-निर्देश - दतिया न्यूज

संभाग आयुक्त ग्वालियर आशीष सक्सेना ने दतिया में नोडल अधिकारियों की बैठक ली. जिसमें मतदान के दौरान कोविड गाईडलाइन के साथ आयोग के निर्देशों का भी सख्ती के साथ पालन के निर्देश दिए गए हैं.

Divisional Commissioner took meeting of nodal officers in datia
संभाग आयुक्त ग्वालियर आशीष सक्सेना

By

Published : Oct 29, 2020, 3:03 AM IST

दतिया। मतदान के दौरान कोविड गाईडलाइन के साथ आयोग के निर्देशों का भी सख्ती के साथ पालन हो यह निर्देश संभाग आयुक्त ग्वालियर आशीष सक्सेना ने दतिया में नोडल अधिकारियों की बैठक में दिए. संभाग आयुक्त आशीष सक्सैना ने दतिया जिले के भाण्ड़ेर विधानसभा (अ.जा.) उपनिर्वाचन 2020 के लिए 3 नवम्बर को होने वाले मतदान हेतु विभिन्न विभागों के बनाये गए नोडल अधिकारियों को सौंपे गए दायित्व एवं कार्यो की समीक्षा की.

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सभी अधिकारी भारत निर्वाचन आयोग द्वारा उपनिर्वाचन हेतु जो दिशा निर्देश दिए गए है उनका अध्ययन कर सख्ती के साथ पालन करें. ऐसा कोई भी कार्य न करें जिससे आदर्श आचरण संहिता का उल्लंघन हो.

संभागायुक्त आशीष सक्सेना ने कहा कि मतदान केन्द्रों पर सेनेटाईजेशन, थर्मल स्क्रीनिंग, ग्लब्स वितरण आदि के लिए पृथक-पृथक कर्मचारियों की जबावदेही तय की जाए. मतदान केंद्र पर तैनात कर्मचारियों को भी प्रशिक्षित किया जाए. उन्होंने कहा कि इस बार मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होना है, इसके लिए मतदान केन्द्रों पर प्रकाश की भी अच्छी व्यवस्था रखी जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details