झोपड़ी में आग लगने से दिव्यांग महिला की मौत - Woman dies due to severe burns
दतिया जिले में एक दिव्यांग बुजुर्ग महिला की आग में जलकर दर्दनाक मौत हो गई.
दतिया।जिले में एक बुजुर्ग महिला की झोपड़ी में अचानक आग लग गई, आग लगने से वृद्ध महिला की जलकर मौत हो गई. बता दें कि वागुर्दन ग्राम में तेज आंधी तूफान के बीच यह आग लगी थी. आग लगने की जानकारी जैसे ही ग्रामीणों को मिली, तत्काल इसे बुझाने का प्रयास किया गया, लेकिन तब तक 80 वर्षीय भज्जी अहिरवार महिला बुरी तरह जल चुकी थी. जिससे उसकी मौत हो गई. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, और महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. और जांच शुरू कर दी है.