मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस अधीक्षक ने ड्यूटी पर तैनात पुलिस के जवानों को बांटे फल, सेनेटाइडजर और मास्क - DM DATIA

कोरोना काल में लगातार ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों को पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर फल, मास्क और आवश्यक वस्तुओं का वितरण किया गया.

Policemen on duty in Corona curfew
कोरोना कर्फ्यू में ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी

By

Published : May 27, 2021, 10:13 AM IST

दतिया। कोरोनाकाल में दिन रात आमजन की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं. इतना ही नहीं कोरोनाकाल के दौरान ड्यूटी निभाते हुए कोरोना से कई पुलिसकर्मी संक्रमित भी हुए हैं, और कई पुलिसकर्मियों ने अपनी जान भी गवां दी है. पुलिसकर्मी घंटों शहर में कोरोना कर्फ्यू के दौरान कड़ी धूप में खड़े रहकर ड्यूटी कर रहे हैं. चेकिंग प्वांइट पर रात में भी अपनी ड्यूटी कर रहे हैं. ऐसे में ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों की फिक्र करते हुए पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर झांसी चुंगी, राजगढ़ चौराहे, किला चौक, बम-बम महादेव चौराहे पर चेकिंग प्वाइंट पर तैनात पुलिसकर्मियो को फल, मास्क, सेनिटाइजर का वितरण किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details