दतिया। जिले के बुंदेला कॉलोनी में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई, सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, और मामले की जांच में जुट गई. वहीं आरोपी फरार बताए जा रहे हैं.
दो गुटों के बीच विवाद में चली गोली, एक की मौत - Datia news
दतिया दो गुटों के बीच झड़प के बाद चार बदमाशों ने मिलकर एक व्यक्ति की हत्या कर दी, वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
दो गुटों के बीच विवाद में चली गोली
पुलिस के मुताबिक रंगदारी के चलते दो गुटों के बीच विवाद हुआ था, विवाद इतना बढ़ा कि विवेक, विकास, सौरभ और गौरव ने नारायण दास शाक्यवार को गोली मार दी, और सभी आरोपी मौके से फरार हो गए. फिलहाल सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है. वहीं पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है.