दतिया। चंबल क्षेत्र में जिस तरह नदियों को खाली कर माफियाओं द्वारा रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा है, सिंध नदी से हर रोज हजारों ट्रक रेत का अवैध उत्खनन कर रहे हैं, उसके खिलाफ डॉक्टर गोविंद सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस पद यात्रा निकाल रही है और इसकी शुरुआत 7 दिन पहले भिंड के लहार से हुई थी. जो अब दतिया जिले के सेवड़ा में जाकर समाप्त हुई है. इसके समापन अवसर पर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ही कार्यक्रम में शामिल हुए. जहां जनता को संबोधित करते हुए, उन्होंने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा.
दिग्विजय का PM मोदी पर कटाक्ष, कहा- EVM के दम पर 24 में 400 पार जाएगी BJP - मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
भिंड जिले के लहार से शुरू हुई पूर्व मंत्री डॉक्टर गोविंद सिंह की नदी बचाओ पदयात्रा आखिरकार दतिया जिले के सेवड़ा में सिंध नदी के किनारे संकुआ धाम पर समाप्त हुई. इस समापन कार्यक्रम में शामिल होने आए पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने मोदी सरकार पर करारा कटाक्ष किया है. उन्होंने कहा कि, बीजेपी लोकसभा चुनाव 2024 में 400 सीटें जीतेगी और तब संविधान बदलने का काम करेगी.
उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को खुद रेत के अवैध उत्खनन में संयुक्त बताया, तो वहीं मोदी सरकार पर भी बड़ा हमला बोला. उन्होंने 2014 लोकसभा चुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि, जिस तरह 2014 में बीजेपी की 280 सीटें आईं, तो वहीं 2019 में ईवीएम के दम पर 300 सीटें बीजेपी ने जीती और अगर 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में ईवीएम से चुनाव हुए तो इसमें कोई शक नहीं कि, बीजेपी 400 सीटों से जीतेगी और तब सबसे पहले संविधान बदलेगी. दिग्विजय सिंह ने आगामी विधानसभा उपचुनाव में सिंधिया समर्थकों की जगह कांग्रेस प्रत्याशी को जिताने की भी जनता से अपील की है.