दतिया।मध्यप्रदेश में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं. इसके लिए सभी पार्टियों के नेता एमपी के जिलों का दौरा कर रहे हैं. जनता को लुभाने की कोशिशें जारी हैं. इसी क्रम में पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह शुक्रवार को दतिया पहुंचे. यहां उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर खुलेआम आरोपों की बौछार कर दी. इस दौरान उन्होंने घोषणा करते हुए दतिया विधानसभा क्षेत्र की जिम्मेदारी भी ली.
विधायकों की खरीद-फरोख्त का आरोप: दिग्विजय सिंह शुक्रवार को दतिया में कांग्रेस के मंडल और सेक्टर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को घेरा. दिग्विजय सिंह ने सिंधिया पर विधायकों की खरीद-फरोख्त का आरोप भी लगाया. उन्होंने कहा, 'सिंधिया के साथ जो विधायक गए हैं, वह करोड़ों रुपए लेकर गए हैं. ये सभी विधायक मालामाल हो गए हैं, अब उनकी आलीशान हवेलियां बन रही हैं.'
एमपी विधानसभा से जुड़ी खबरें यहां पढ़ें... |