दतिया। उपचुनाव के दौर में पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चला रही है. इसी कड़ी में दतिया की धीरपुरा पुलिसने एक महिला को 10 पिस्टल से साथ गिरफ्तार किया है. मतदान के चंद घण्टों पहले ही दतिया पुलिस ने अवैध हथियारों की खेप खपाने पहुंची महिला आरोपी को गिरफ्तार कर इस बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है.
महिला खरगौन जिले से भांडेर विधानसभा चुनाव में बेचने के लिए 32 बोर की 10 पिस्टल लाई थी. जिस पर मुखबिर से मिली सूचना पर धीरपुरा थाना प्रभारी यादवेंद्र सिंह गुर्जर ने पुलिस बल के साथ सिंधवारी मोड़ पर घेराबंदी कर पिस्टल सहित महिला को गिरफ्तार किया. धीरपुरा पुलिस ने महिला से पूछताछ कर ने पर पाया कि महिला ने लंबे समय से अवैध हथियारों की तस्करी कर रही है और इस उपचुनाव के पहले वो दतिया में कई लोगों को हथियार बेचने के लिए आयी थी. महिला आरोपी सोनू कौर, ग्राम धसली थाना चैनपुर जिला खरगोंन की रहने वाली है जो सालों से हथियारों की तस्करी कर रही है.