मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मां पीतांबरा पीठ के दर्शन के लिए होगा Online Registration - कोरोना गाइडलाइन का करना होगा पालन

विश्व विख्यात मां पीतांबरा पीठ (Pitambara Peeth) के पट करीब 48 दिनों बाद भक्तों के लिए खोल दिए गए हैं. Online Registration के आधार पर ही दर्शन की सुविधा होगी.

Maa Pitambara Peeth
मां पीतांबरा पीठ

By

Published : Jun 20, 2021, 12:00 PM IST

दतिया। भक्तों को अब विश्व विख्यात मां पीतांबरा पीठ (Pitambara Peeth) के दर्शन सुलभ होंगे. इसकी घोषणा पीतांबरा पीठ समिति (Pitambara Peeth Committee) ने कर दी है. समिति के निर्देशानुसार भक्तगणों को कोविड-19 प्रोटोकॉल का सख्त पालन करना होगा.

48 दिनों बाद मां पीतांबरा पीठ के पट खोले गए

कोरोना लॉकडाउन की वजह से करीब 48 दिनों के बाद मां पीतांबरा पीठ (Pitambara Peeth) के पट भक्तों के लिए खोल दिए गए हैं, जिसमें कोरोना गाइडलाइन का पालन अनिवार्य है. भक्तों को वेबसाइट पर पहले अपना ऑनलाइन पंजीयन (Online Registration) कराना होगा. पंजीयन लिंक सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक खुला रहेगा. रविवार को शहर में कोरोना कर्फ्यू (corona curfew) रहता है इसलिए शनिवार को ये लिंक बंद रहेगी. वहीं, दर्शन का समय सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक रहेगा.

टेकरी पर मां के दर्शन कर लोगों ने किया नए साल का आगाज

इन नियमों का करना होगा पालन

  • भक्तों का प्रवेश उत्तर गेट से होगा.
  • भक्तों के लिए 2 गज की दूरी और मास्क लगाना अनिवार्य होगा.
  • रविवार के दिन दर्शन नहीं होंगे.
  • मंदिर में प्रसाद, फूल-माला, नारियल अगरबत्ती व अन्य वस्तु ले जाना प्रतिबंधित रहेगा.
  • आधार नंबर पर केवल एक ही भक्त का ऑनलाइन पंजीयन (Online Registration)होगा.
  • एक बार में 6 पंजीकृत भक्त ही दर्शन कर सकेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details