मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गरीबों की थाली पर डाका नहीं: दुकानदार कर रहे मनमानी, कलेक्टर ने अपनाया सख्त रुख - appeared arbitrarily in distribution of ration

दतिया कलेक्टर के सख्त आदेश के बावजूद सरकारी राशन वितरण में मनमानी करते हुए दिखाई दिए दुकानदार. कलेक्टर के आने कि खबर मिलते ही दुकानदारों में हड़कम्प मच गया. डीएम ने साफ तौर पर कहा कि किसी भी प्रकार की कालाबाजारी नहीं होने दी जाएगी. गरीबों की थाली तक उनका हक पहुंचाना ही हमारी जिम्मेदारी है.

Collector adopted a strict stand
कलेक्टर ने अपनाया सख्त रुख

By

Published : Jun 7, 2021, 7:36 AM IST

दतिया|कलेक्टर के सख्त आदेश के बावजूद सरकारी राशन वितरण मे कर रहे मनमानी

कलेक्टर के सख्त आदेश के बावजूद राशन वितरण करने वाले दुकानदार अपनी मनमानी करते हुए दिखाई दिए.नगर में राशन लेने पहुंची गरीब महिलाओं को दुकानें बंद मिली और किसी वार्ड मे खुली मिली भी तो वो पूरा राशन नहीं दिया जा रहा है. जैसे-तैसे गेहूं देकर गरीबों को चलता कर दिया जाता है. चावल शक्कर मिट्टी का तेल दुकान से नदारद दिखा. जबकि सरकार सभी राशन दुकानदारों को वितरण के लिए दे रही है. वहीं जिले मे नगर के वार्ड क्रमांक 20 की शासकीय उचित मूल्य की दुकान पर ताला लगा हुआ मिला कलेक्टर के आदेश अनुसार सुबह नौ बजे से निशुल्क रासन वितरण होना था. वहीं कई वार्डों मे दुकान से दुकानदार ही गायब मिले तो कहीं आधे अधूरे राशन में भी कम तौल करते दिखे.

कलेक्टर ने अपनाया सख्त रुख

PDS का राशन नहीं देने पर सेल्समैन पर कार्रवाई, प्रशासन ने दुकान को किया सील

कलेक्टर के आगमन की सूचना मिलते ही दुकानदारों में मचा हड़कम्प
इसकी सूचना कलेक्टर को मिलते ही उन्होंने सरकारी अनाज वितरण दुकानों का रुख कि तो दुकानदारों में हड़कम्प मच गया और राशन वितरण शिरू हुआ. आपको बताते चलें कि अगले तीन दिन बटेगा दो माह का प्रधानमंत्री गरीब अतिरिक्त निशुल्क खाद्यान्न. डीएम संजय कुमार ‌शहरी खाद्यान्न भंडारों की सरकारी दुकानों पर सुबह खाद्यान्न वितरण निरीक्षण करने पहुंचे. निरीक्षण के दौरान ड्यूटी पर लगे अधिकारियों दुकानदारों को दिए निर्देशों ‌का पालन करने को कहा.तथा दिनांक 4 से 6 तारीख तक खाद्य सामग्री का वितरण प्रशासन की देखरेख में करने को कहा. जिले की 155 सरकारी दुकानों पर नोडल अधिकारी की देखरेख में इस खाद्यान्न सामग्री का वितरण होगा. डीएम ने साफ तौर पर कहा कि किसी भी प्रकार की कालाबाजारी नहीं होने दी जाएगी गरीबों की थाली तक उनका हक पहुंचाना ही हमारी जिम्दारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details