दतिया।जिले में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने 31 मार्च तक लॉकडाउन किया है. जिसके बावजूद भी दतिया में कोरोना अलर्ट को लेकर लापरवाही सामने आई है. जिले में लापरवाही का एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें एक प्राइवेट स्कूल संचालक छात्रों की परीक्षा आयोजित करा रहा था, जिसपर प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की.
धारा 144 लागू होने के बावजूद स्कूल में हो रही थी परीक्षा, प्रशासन ने संचालक पर की कार्रवाई - कोरोना अलर्ट
जब पूरा देश कोरोना वायरस संक्रमण के चलते अलर्ट पर है और कई राज्यो में लॉकडाउन किया जा रहा है. उसी दौरान सोमवार की सुबह दतिया के एक निजी स्कूल में परीक्षा संचालन करने का मामला सामने आया है, जिस पर प्रशासन ने कार्रवाई की है.
सोमवार को दतिया शहर में संचालित प्राइवेट स्कूल सर्वोदय विद्यालय में 9वीं और 11वीं के परीक्षार्थियों की सामूहिक रूप से परीक्षा आयोजित कराई जा रही थी. परीक्षार्थी परीक्षा दे ही रहे थे कि सूचना के जरिये प्रशासन ने सूचना पर स्कूल पहुंचकर स्कूल और संचालक के विरुद्ध कार्रवाई की.
प्रशासन और स्कूल शिक्षा विभाग ने कार्रवाई करते हुए अंग्रेजी का पेपर, कॉपियां और CCTV फुटेज की DVR जब्त कर ली है. वहीं प्रशासन ने स्कूल संचालक के विरुद्ध कोतवाली में मामला दर्ज किया है.