दतिया। प्रशासन ने कोरोना संक्रमित होने के बावजूद निजी अस्पताल खोलने वाले डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की. प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए डॉक्टर पर 10 हजार का चालान लगाया.
जुर्माना लगाते हुए दिया नोटिस
दतिया सेवढा तहसील की ग्राम थरेट में एक निजी चिकित्सक और उनका बेटा कोरोना संक्रमित पाए थे. संक्रमित होने के बावजूद डॉक्टर मरीजों का इलाज कर रहा था. प्रशासन को जब इसकी खबर लगी तो सेवढा तहसीलदार ने उन पर 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाते हुए नोटिस दिया . नोटिस में क्लीनिक को सील करने की भी चेतावनी दी गई.