दतिया। जिले में कोरोना का कहर लगातार जारी है. अब तक भांडेर व सेवड़ा अनुभाग में कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए थे, लेकिन अब दतिया तहसील में भी एक व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है, जबकि एक मरीज की मौत भी हो चुकी है. जिससे जिला प्रशासन की चुनौतियां बढ़ती जा रही हैं.
दतिया में कोरोना मरीज की इलाज के दौरान मौत, एक नए पॉजिटिव मरीज की हुई पुष्टि
दतिया में एक और कोरोना मरीज सामने आया है, जबकि एक मरीज की इलाज के दौरान मौत हो गई है. जिसके बाद प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है.
मामला डोगरपुर गांव का है, जहां दिल्ली से आए एक व्यक्ति में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. जिसके बाद प्रशासन पूरी तरह अलर्ट हो गया है. जिसके चलते पॉजिटिव व्यक्ति की कॉन्टैक्ट हिस्ट्री एवं ट्रैवल हिस्ट्री की जांच की जा रही है. जिला कलेक्टर रोहित सिंह दलबल के साथ गांव पहुंचे, जिसके बाद गांव को कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित कर दिया गया है. इसके साथ ही गांव के हर घर में स्क्रीनिंग की जा रही है.
वहीं एक कोरोना संक्रमित मरीज की इलाज के दौरान मौत हो गई. मृतक 70 साल का था, जो भांडेर तहसील के लहार हवेली गांव का रहने वाला बताया जा रहा है. कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. बता दें कि, जिले भर में कोविड-19 के मरीजों की संख्या 3 हो गई है. जिससे प्रशासनिक हलकों में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं लोगों में डर का माहौल है.