दतिया। संदिग्ध अवस्था में नदी में तैरते हुए युवक का शव मिलने से ग्रामीण इलाके में सनसनी फैल गई है. ताजा मामला जिले के उनाव थाना क्षेत्र का है, जहां कस्बे की पहुज नदी स्थित बालाजी घाट पर एक युवक का संदिग्ध अवस्था में शव मिलने से लोगों में हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई है.
पहुज नदी में संदिग्ध अवस्था में मिला युवक का शव, मचा हड़कंप - नदी में मिला युवक का शव
दतिया जिले में पहुज नदी घाट पर संदिग्ध अवस्था में युवक का शव मिला है, जिसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.
पहुज नदी में मिला युवक का शव
मृतक की पहचान मुक्कू कुशवाहा के रूप में हुई है, जहां बालाजी घाट पर नदी में शव तैरता हुआ मिला, जिसके बाद आसपास के लोगों ने पुलिस को सुचना दी. सूचना के आधार पर मौका स्थल पर पहुंचे थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह कुशवाहा सहित पुलिस बल ने मृतक के शव को नदी से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस पूरे मामले को लेकर एफएसएल टीम द्वारा बारीकी से छानबीन की गई है, ताकि मौत का कारण उजागर हो सके. फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है.