दतिया :जिले की कोतवाली थाना क्षेत्र के हनुमान गढ़ी मंदिर के गेट पर युवक की अज्ञात कारणों से मौत हो गई. दर्शल हनुमान गढ़ी मन्दिर के गेट के सामने एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश पड़ी दिखाई दी. पुलिस को फिलहाल शव किसका है इसकी जानकारी नहीं मिली. पुलिस ने आसपास के लोगों से जानकारी जुटानी शुरू कर दी है.
दतिया : हनुमान गढ़ी मंदिर गेट के पास मिली लाश, जांच में जुटी पुलिस - हनुमान गढ़ी मंदिर
दतिया के कोतवाली थाना क्षेत्र गढ़ी मंदिर के गेट पर युवक की अज्ञात कारणों से मौत हो गई, पुलिस फिलहाल मृतक के परिजनों की तलाश में जुट गई है और पूरी घटना की बारिकी से जांच शुरू कर दी है.
हनुमान गढ़ी मंदिर गेट पास मिली लाश
लोगों का कहना है कि जिस व्यक्ति की लाश पड़ी है वह संभवत चंदू रायकवार हो, जो दतिया का रहने वाला हो सकता है. जो कुछ दिनों से हनुमान गड़ी गेट पर ही पड़ा रहता था. पुलिस फिलहाल मृतक के परिजनों की तलाश में जुट गई है और पूरी घटना की बारिकी से जांच शुरू कर दी है.