दतिया।इंदरगढ़ कस्बे के लांच थाना क्षेत्र में दो दिन से लापता युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटका हुआ शव मिला है. शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. वहीं, लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है.
परिजनों ने बताया कि युवक 8 मई से लापता था, जिसकी तलाश परिजन काफी समय से कर रहे थे. इसी दौरान ग्राम सेवनी के तालाब के पास नीम के पेड़ से उसका शव लटका मिला है. युवक खैरोना का रहने वाला है.