मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दतिया जिला अस्पताल परिसर में मिला नवजात का शव, मामले की जांच में जुटी पुलिस - दतिया में मिला नवजात का शव

दतिया जिला अस्पताल में किसी अज्ञात महिला ने एक नवजात को अस्पताल के हर्बल गार्डन में फेंका दिया. जिसके बाद अस्पताल परिसर में घूम रहे आवारा कुत्ते नवजात के शव को नोचते दिखे हैं.

Datia District Hospital
दतिया जिला अस्पताल

By

Published : Jun 1, 2021, 7:49 PM IST

दतिया। जिला अस्पताल में लापरवाही का एक मामला सामने आया है. यहां किसी अज्ञात महिला ने एक नवजात को अस्पताल के हर्बल गार्डन में फेंका दिया. जिसके बाद अस्पताल परिसर में घूम रहे आवारा कुत्ते नवजात के शव को नोचते दिखे हैं. अस्पताल परिसर से गुजर रहे लोगों ने जब नवजात के शव को देखा तो उन्होंने घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी.

Swimming sensation! देखें, नदी की तेज धाराओं में Swimming करती केरल की 3 वर्षीय बच्ची का वीडियो

  • पुलिस मामले की जांच में जुटी

जिला अस्पताल में हुई इस शर्मनाक घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और नवजात के शव को जब्त कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. फिलहाल इस मामले में पुलिस जांच में जुटी है और पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह घिनौना कृत्य किसने किया है.

  • शव सुबह 6 बजे मिला

जिला अस्पताल परिसर में यह शव सुबह 6 बजे मिला था, जिसके बाद घटना स्थल पर लोगों का जमावड़ा लग गया. जिसके बाद पुलिस ने अस्पताल में पहुंचकर मामले की जांच शुरु कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details