दतियाःमध्य प्रदेश सरकार के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग एक दिवसीय प्रवास पर दतिया पहुंचे. जहां उन्होंने पीताम्बरा पीठ मंदिर पर माई की पूजा अर्चना की. इसके बाद वनखण्डेश्वर महादेव का जलाभिषेक किया.भाजपा कार्यकर्ताओं व मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. दिनेश उदैनिया व डॉ. हेमंत जैन ने मंत्री का जोरदार स्वागत किया.प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग शारदीय नवरात्रि की सप्तमी तिथि पर मां बगलामुखी की पूजा कर दर्शन किए. इसके साथ वनखंडेश्वर महादेव मंदिर में स्थित हनुमान मंदिर के भी दर्शन किए. (datiya sarang excited about mbbs studies in hindi)
कांग्रेस डूबता हुआ जहाज हैः मीडिया से रूबरू होते हुए मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कांग्रेस एक डूबता जहाज है. राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा पर निकले है, लेकिन एक तरफ कांग्रेस टूटती जा रही है. जिस यात्रा पर निकले हैं वहां भारत मुर्दाबाद के नारे लगाने वालों को राहुल गांधी गले लगा रहे हैं.उन्होंने कहा कि आश्चर्य की बात है, और हास्यास्पद भी है. कांग्रेस के नेता निकले हैं भारत जोड़ने के लिए, लेकिन वह टूटती हुई कांग्रेस को ही नहीं जोड़ पा रहे हैं. चिकित्सा शिक्षा मंत्री सारंग ने अश्वत्थामा की तपोस्थली प्राचीन आंवले के पेड़ के नीचे खड़े होकर काफी वक्त तक ध्यान मग्न रहे. चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने तांत्रिक विधि से विराजित महाशिव के दर्शन किए. (rahul embracing those who call bharat murdabad)