मध्य प्रदेश

madhya pradesh

datiya vishwas sarang एमबीबीएस की हिंदी में पढ़ाई पर बहुत उत्साहित, बोले विश्वास-भारत मुर्दाबाद कहने वालों को गले लगा रहे हैं राहुल

By

Published : Oct 2, 2022, 9:31 PM IST

मध्यप्रदेश सरकार में उच्च चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग अपनी शिक्षा नीति को लेकर बहुत उत्साहित हैं. वह हिंदी में होने वाली मेडिकल यानी एमबीबीएस की पढ़ाई के दूरगामी परिणाम को लेकर बहुत ज्यादा आशावान हैं. उनका मानना है कि इससे आम लोगों को उचित इलाज मुहैया कराने में आसानी होगी. इसी माह से हिंदी में एमबीबीएस की पढ़ाई मध्यप्रदेश में शुरू होने वाली है. (datiya vishwas sarang very excited) (rahul embracing those who call bharat murdabad)

datiya sarang excited about mbbs studies in hindi
एमबीबीएस की हिंदी में पढ़ाई पर बहुत उत्साहित

दतियाःमध्य प्रदेश सरकार के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग एक दिवसीय प्रवास पर दतिया पहुंचे. जहां उन्होंने पीताम्बरा पीठ मंदिर पर माई की पूजा अर्चना की. इसके बाद वनखण्डेश्वर महादेव का जलाभिषेक किया.भाजपा कार्यकर्ताओं व मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. दिनेश उदैनिया व डॉ. हेमंत जैन ने मंत्री का जोरदार स्वागत किया.प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग शारदीय नवरात्रि की सप्तमी तिथि पर मां बगलामुखी की पूजा कर दर्शन किए. इसके साथ वनखंडेश्वर महादेव मंदिर में स्थित हनुमान मंदिर के भी दर्शन किए. (datiya sarang excited about mbbs studies in hindi)

बोले मंत्री इसी माह से हिंदी में एमबीबीएस की पढ़ाई शुरू हो जाएगी

कांग्रेस डूबता हुआ जहाज हैः मीडिया से रूबरू होते हुए मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कांग्रेस एक डूबता जहाज है. राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा पर निकले है, लेकिन एक तरफ कांग्रेस टूटती जा रही है. जिस यात्रा पर निकले हैं वहां भारत मुर्दाबाद के नारे लगाने वालों को राहुल गांधी गले लगा रहे हैं.उन्होंने कहा कि आश्चर्य की बात है, और हास्यास्पद भी है. कांग्रेस के नेता निकले हैं भारत जोड़ने के लिए, लेकिन वह टूटती हुई कांग्रेस को ही नहीं जोड़ पा रहे हैं. चिकित्सा शिक्षा मंत्री सारंग ने अश्वत्थामा की तपोस्थली प्राचीन आंवले के पेड़ के नीचे खड़े होकर काफी वक्त तक ध्यान मग्न रहे. चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने तांत्रिक विधि से विराजित महाशिव के दर्शन किए. (rahul embracing those who call bharat murdabad)

Lumpy Virus Alert In MP: विश्वास सारंग बोले- लंपी वायरस से लड़ने के लिए सरकार तैयार, बीमारी के रोकथाम के लिए कई जिलों को निर्देश जारी

एमबीबीएस की पढ़ाई को लेकर उत्साहितः वह बोले, मध्यप्रदेश देश का ऐसा पहला राज्य बनने जा रहा है जहां हिंदी में एमबीबीएस की पढ़ाई शुरू होगी. उच्च चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने सरकार की मंशा को उजागर करते हुए कहा इसके दूरगामी परिणाम सामने आएंगे. इसी माह से हिंदी में एमबीबीएस की पढ़ाई शुरू हो जाएगी. उच्च चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि सरकार की मंशा गुणवत्तापूर्ण अध्ययन पद्धति को लेकर है. उन्होंने कहा कि आम लोगों को उचित इलाज मुहैया कराया जा सके. इसके लिए मेडिकल कॉलेज एवं इससे जुड़े हुए अस्पतालों में चिकित्सा सुविधा के प्रबंध किए जा रहे हैं. (datiya congress is a sinking ship said vishwas)

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details