मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दतिया की प्रेक्षा रावत रीयल हीरो आइकन अवार्ड से सम्मानित - Datia

दतिया में महिला सम्मान योजना के तहत शहर की प्रेक्षा रावत को बैडमिंटन उत्कृष्ट खिलाड़ी के महिला सम्मान योजना में प्रचार-प्रसार के लिए सहयोग करने पर रियल हीरो आइकन से सम्मानित किया गया.

Datia
Real h प्रेक्षा को रीयल हीरो आइकन सम्मान ero icon

By

Published : Jan 29, 2021, 10:39 AM IST

दतिया। गृह मंत्रालय मध्य प्रदेश द्वारा चलाई जा रही महिला सम्मान योजना के तहत 'रियल हीरो आइकन',प्रेक्षा रावत को बैडमिंटन उत्कृष्ट खिलाड़ी के महिला सम्मान योजना में प्रचार-प्रसार के लिए सहयोग करने पर सम्मानित किया गया. विभाग द्वारा चलाए जा रहे महिला सम्मान कार्यक्रम के तहत पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल सिंह मौर्य ने रासजेबी पब्लिक स्कूल की छात्रा प्रेक्षा रावत को सम्मानित किया. प्रेक्षा के साथ-साथ श्रुति दुबे, जूडो और आस्था गुप्ता, को कराटे के लिए सम्मानित किया गया.

पुलिसकर्मी को किया गया सम्मानित

पुलिस अधीक्षक दतिया अमन सिंह राठौर द्वारा कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत चेकिंग के दौरान ग्वालियर में ज्वैलर्स की दुकानों पर चोरी करने वाले 4 शातिर चोरों को सोने एवं चांदी के जेवरात और तीस हजार की नगदी बरामदगी की कार्रवाई में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कोतवाली टीआई रविन्द्र गुर्जर, आ गजेंद्र प्रताप राजावत, शिवकुमार राजावत के उत्साहवर्धन हेतु पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रशंसा पत्र प्रदाय कर सम्मानित किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details