दतिया।कोरोना (Corona ) महामारी की दूसरी लहर के कुछ हद तक काबू होने के बाद लगभग 48 दिन बाद शहर फिर से अनलॉक (Unlock) हुआ है. हालांकि प्रशासन की अनलॉक व्यवस्था दुकानदारों और ग्राहकों को समझने में थोड़ी परेशानी हो रही है. Odd Day में खुलने वाली दुकानों को ही खोला गया. साथ ही अनलॉक के नियमों का बाजार में पालन कराने के लिए प्रशासनिक अधिकारी सुबह से ही मैदान में उतर गए थे. वहीं भीड़ इकट्ठा होने वाले स्थानों स्कूल, कॉलेज, हाल, थिएटर, शापिंग मॉल शासन के अगले आदेश तक बंद ही रहेंगे. सरकारी दफ्तरों को छोड़कर सभी कार्यालय 100 प्रतिशत अधिकारियों और 50 फीसद कर्मचारियों के साथ संचालित होंगे. प्रशासन ने सभी व्यापारियों और शहरवासियों से गाइडलाइन का पालन करने कि अपील की है. और आदेशों का पालन नहीं करने वालें लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
दुकानदारों के खिलाफ की गई चालानी कार्रवाई
प्रशासन द्वारा शहर को अनलॉक करने के पहले ही सभी दुकानदारों को सख्त चेतावनी दी गई थी. अगर कोरोना गाइडलाइन (Corona Guideline) का उल्लंघन किया जाता है, तो सख्त कार्रवाई की जाएगी. वहीं प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा टीम बनाकर बाजारों का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान कई दुकानदारों को समझाइश भी दी गई. साथ ही दुकानों पर भीड़ इकट्ठा कराने वाले दुकानदारों के खिलाफ चालानी कार्रवाई भी की गई.