दतिया। जिले में अनलॉक लागू होते ही अपराधों में भी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. जिसको लेकर एसपी अमन सिंह राठौर ने रविवार को जिले के सभी थाना प्रभारियों के साथ बैठक की. बैठक में एसपी ने थाना प्रभारियों को फटकार लगाते हुए जिले में हो रहे अपराधों पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए.
एसपी ने पुलिस आरक्षकों के साथ की बैठक, जिले में बढ़ते अपराधों पर अंकुश लगाने के दिए निर्देश - दतिया एसपी अमन सिंह राठौर
दतिया में अनलॉक लागू होने के बाद बढ़ते हुए अपराधों को लेकर पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौर ने थाना प्रभारियों के साथ बैठक कर कड़ी फटकार लगाई और सख्ती से अपराधों की रोकथाम के लिए निर्देश दिए.
दतिया में पुलिस अधीक्षक राठौर ने कंट्रोल रूम के सभागार में क्राइम मीटिंग ली. जिसमें उन्होंने सभी अधीनस्थ कर्मचारियों के साथ थाना प्रभारियों की क्लास ली और कड़ी फटकार लगाते हुए क्राइम पर अंकुश लगाने और फरार आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए आदतन अपराधियों की नाक में नकेल कसने के निर्देश दिए.
एसपी राठौर ने कहा कि यदि कोई भी थाना प्रभारी कार्य नहीं करता पाया गया तो उसे लापरवाही मानते हुए निलंबित किया जाएगा. साथ ही बैठक में एसपी ने लंबे समय से थानों में जमे पुलिस आरक्षकों की ड्यूटी में बदलाव भी किए.