दतिया।बीते बुधवार को मध्यप्रदेश के दतिया जिले के ग्राम बुहारा में नदी में मेटाडोर गिरने से हुए हादसे में 5 लोगों ने अपनी जान गवाईं थी. अभी तक जिला इस हादसे से उबर भी नहीं पाया था की एक और घटना बुहारा गांव से ही सामने आयी है. जहां श्रद्धालुओं से भारी एक ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई है. हादसे में दर्जन से अधिक यात्री घायल हुए हैं. हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को किसी तरह निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया. सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई.
माता पूजन के लिए जा रहे थे श्रद्धालु:मिली जानकारी के मुताबिक, शनिवार को ग्राम डेंगुआ चमक गांव के रहने वाले अहीरवार समाज के लोग भांडेर के घटौरिया माता मंदिर पर पूजन के लिए घर से निकले थे. ये सभी लोग एक ही परिवार के थे. ट्रैक्टर में करीब 20-25 लोग सवार थे. इसी बीच सड़क से अचानक एक सांप गुजरा तो ट्रैक्टर चालक ने उसे बचाने के चक्कर में स्टीयरिंग व्हील घुमा दिया, जिससे ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित हो कर पलट गई.