दतिया।मध्य प्रदेश के दतिया जिले के सेवरा में भिंड जिले से तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक ट्रैक्टर-ट्रॉली पुल पर पलट गई. इस दुर्घटना में कम से कम अब तक 3 लोगों की मौत हो चुकी है और 25 लोग घायल हैं. पुलिस मौके पर मौजूद है और लाशों को निकाला जा रहा है. इसके साथ ही बचाव कार्य भी जारी है ताकि लोगों की बेशकीमती जान बचाई जा सके. यह दुर्घटना शाम 8 बजे के आस पास की है जब रतनगढ़ मंदिर से श्रद्धालुओं लौट रहे थे और उसी समय ट्रैक्टर ट्राली नदी के पुल से जाकर सिंध नदी में गिर (tractor overturns in sindh river) गई. इस दर्दनाक हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई. सभी लोग माता के मंदिर से जवारे चढ़ाकर लौट रहे थे.
सीएम शिवराज ने जाहिर किया अफसोस:इधर इस हादसे के बाद जैसे ही भोपाल राज्य मुख्यालय तक जानकारी आई स्टेट डिजास्टर मैनेजमेंट यूनिट अलर्ट मोड में आ गया. इसके अलावा सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी दुर्घटना पर अफसोस जाहिर करते हुआ शोक संदेश दिया है. साथ ही प्रशासन से कहा है कि हर संभव मदद लोगों को पहुंचाई जाए. दुर्घटना में जिन लोगों की मौत हुई है उनके नाम हैं ऊषा कुशवाह जो महिला हैं, साथ ही कस्तूरी कुशवाह और गब्बर कुशवाह. मृतकों की तादाद बढ़ भी सकती है और एक्चुअल हालात सुबह ही समझ आएंगे.