मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Datia Road Accident: रतनगढ़ माता मंदिर से जवारे चढ़ा लौट रहे श्रद्धालु हादसे का शिकार, ट्रैक्टर ट्राली नदी से गिरी, 3 लोगों की मौत - tractor overturns in sindh river in datia

दतिया के सेवढ़ा थाना इलाके में धनकुआ के पास भीषण हादसा हुआ है. (Datia Road Accident) यहां ढेरों लोगों से भरी ट्रैक्‍टर ट्रॉली नदी में पलट गई जिससे मौके पर ही 3 लोगों की मौत हो गई जबकि 25 लोग घायल हैं. रात के अंधेरे के चलते राहत के काम में बाधा आ रही है. (datia bhind road accident) इधर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने दतिया जिले में ट्रैक्टर-ट्रॉली दुर्घटना पर शोक व्यक्त किया है. सभी मृतक भिंड जिले के हैं. हादसे में मृतकों का आंकड़ा बढ़ सकता है क्योंकि रात में अंधेरे के कारण रेस्क्यू के काम में परेशानी आ रही है.

Datia Bhind road accident
दतिया में सड़क हादसा

By

Published : Nov 7, 2022, 11:58 PM IST

Updated : Nov 8, 2022, 6:28 AM IST

दतिया।मध्य प्रदेश के दतिया जिले के सेवरा में भिंड जिले से तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक ट्रैक्टर-ट्रॉली पुल पर पलट गई. इस दुर्घटना में कम से कम अब तक 3 लोगों की मौत हो चुकी है और 25 लोग घायल हैं. पुलिस मौके पर मौजूद है और लाशों को निकाला जा रहा है. इसके साथ ही बचाव कार्य भी जारी है ताकि लोगों की बेशकीमती जान बचाई जा सके. यह दुर्घटना शाम 8 बजे के आस पास की है जब रतनगढ़ मंदिर से श्रद्धालुओं लौट रहे थे और उसी समय ट्रैक्टर ट्राली नदी के पुल से जाकर सिंध नदी में गिर (tractor overturns in sindh river) गई. इस दर्दनाक हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई. सभी लोग माता के मंदिर से जवारे चढ़ाकर लौट रहे थे.

सीएम शिवराज ने जाहिर किया अफसोस:इधर इस हादसे के बाद जैसे ही भोपाल राज्य मुख्यालय तक जानकारी आई स्टेट डिजास्टर मैनेजमेंट यूनिट अलर्ट मोड में आ गया. इसके अलावा सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी दुर्घटना पर अफसोस जाहिर करते हुआ शोक संदेश दिया है. साथ ही प्रशासन से कहा है कि हर संभव मदद लोगों को पहुंचाई जाए. दुर्घटना में जिन लोगों की मौत हुई है उनके नाम हैं ऊषा कुशवाह जो महिला हैं, साथ ही कस्तूरी कुशवाह और गब्बर कुशवाह. मृतकों की तादाद बढ़ भी सकती है और एक्चुअल हालात सुबह ही समझ आएंगे.

25 लोग घायल:इस दुर्घटना के बाद दतिया जिले के एसपी अमन सिंह राठौर ने कहा कि दुर्घटना के बाद लोगों को रेस्क्यू किया जा रहा है. ज्यादा से ज्यादा लोगों को बचाया जा सके प्रशासन और पुलिस की यही कोशिश है. फिलहाल 25 लोग घायल हैं जिन्हे अस्पताल ले जाया गया है. वहीं मृतकों के संबंध में भी जानकारी जल्द दी जाएगी. फिलहाल मौत का आंकड़ा 3 लोगों का है. हादसा बेहद भीषण था.

MP: बस-बाइक की टक्कर में 4 लोगों की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने एबी रोड पर किया पथराव

मृतकों की संख्‍या बढ़ने की आशंका:मृतक लोगों के बारे में बताया जा रहा है कि सभी लोग भिंड के दबोह लहार के निवासी हैं. कलेक्टर संजय कुमार और विधायक घनश्याम सिंह ने जाकर लोगों से मुलाकात की और मौके पर मदद दी. रात के वक्त दुर्घटना स्थल पर काफी कम रोशनी के चलते राहत के काम में बाधा आ रही है. मृतकों की संख्‍या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है साथ ही लोगों का कहना है कि सेवढ़ा का मुख्य पुल टूटा हुआ है और इसी के चलते छोटे पुल से लोग आ जा रहे हैं और यह काफी रिस्की है क्योंकि यहां छोटे मोटे कई हादसे हो चके हैं.

Last Updated : Nov 8, 2022, 6:28 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details