दतिया। जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल मौर्य एक बार फिर लोगों की मदद करने के आगे आए हैं. रिटायर्ड एएसआई चंद्ररूप कुसुमाकर के पुत्र ने पिता के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर की मांग की थी. जिसके बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने तत्काल उन्हें ऑक्सीजन उपलब्ध कराया.
ASP कमल मौर्य बने मसीहा, लोगों को उपलब्ध करा रहे ऑक्सीजन - Datia
जिले में रिटायर्ड एएसआई के पुत्र ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक से ऑक्सीजन गैस सिलेंडर की गुहार लगाई थी. जिसे ASP कमल मौर्य ने तुरंत उपलब्ध कराया.
रिटायर्ड एएसआई पुत्र ने कमल मौर्य का किया धन्यवाद
रिटायर्ड एएसआई चंद्ररूप कुसुमाकर के पुत्र को ऑक्सीजन सिलेंडर मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल सिंह मौर्य को धन्यवाद दिया, बता दें कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल मौर्य जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं, अतरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल सिंह मौर्य ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ इस कार्य के प्रेरणा स्त्रोत रहे हैं, उन्हीं की वजह से यह कार्य संभव हो पाया है, मौर्य का दावा है कि किसी भी शहर में ऑक्सीजन की कमी हो जाए, लेकिन वह दतिया और ग्रामीण क्षेत्र में ऑक्सीजन की कमी नहीं होने देंगे, हमारे पास इसकी पूरी कार्ययोजना भी है. लोग सलामत रहे यही इस कार्य का मूल उद्देश्य है.