दतिया।गोंदन के हरदई में एक दर्दनाक हत्या का खुलासा हुआ है. पुलिस की पूछताछ में आरोपी भाई ने बताया की वह अपने भाई की संपत्ति को हड़पना चाहता था, जिसकी वजह से उसने उसकी हत्या कर दी. बता दें कि आरोपी भाई ने देर रात खेत में सो रहे अपने भाई पर कुल्हाड़ी से हमला कर उसकी हत्या कर दी थी.
आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ने 10,000 रुपये का इनाम रखा था. पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान उन्हें मृतक के भाई पर शक था, जिसके बाद उससे पूछताछ की गई, जिसके बाद उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया. पुलिस ने घटनास्थल से कुल्हाड़ी जब्त कर ली है.