दतिया।इंदरगढ़ ग्राम भरोली में फ्लाइंग स्क्वाड टीम पर फायरिंग करने वाले दो आरोपियों कट्टा सहित इंदरगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार किया. एक आरोपी फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं.
फ्लाइंग स्क्वायड टीम पर हमला करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, एक की तलाश जारी - दतिया पुलिस
दतिया में फ्लाइंग स्क्वायड टीम पर हमला करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
दतिया इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम भरोली में 4 फरवरी को रेत माफियाओं द्वारा रेत ठेकेदार की टीम पर गोली चलाई गई थी. जिसमें से एसआईएस का एक आरक्षक मंटू कुशवाहा को गोली लगी थी. पुलिस ने 3 अज्ञात लोगों पर 307 का मुकदमा दर्ज किया था. जिस पर थाना इंदरगढ़ पुलिस ने बताया कि ठेकेदार कर्मचारी द्वारा 3 लोगों की पहचान की गई थी. जिसमें से दो आरोपी भवानी यादव उम्र 25 वर्ष निवासी भरौली और बॉबी और बब्बू राजा यादव पुत्र परमानंद यादव उम्र 20 वर्ष को कट्टा सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा एवं ट्रैक्टर चालक अरविंद जोशी अभी फरार हैं.
इंदरगढ़ पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है. पुलिस को आरोपियों के पास से दो कट्टे और कुछ कारतूस बरामद किए हैं. जिस पर पुलिस ने आरोपियों पर आर्म्स एक्ट की भी कार्रवाई की गई है.