दतिया। जिला पुलिस ने कई घटनाओं को अंजाम देने की नीयत से घूम रहे 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से पुलिस ने कई हथियार जब्त किए हैं. बताया जा रहा है कि उनके खिलाफ कई अन्य आपराधिक मामले दर्ज हैं.
- हथियारों के साथ 15 आरोपी गिरफ्तार
जानकारी के मुताबिक दतिया एसपी अमन सिंह राठौर के निर्देश पर बदमाशों की धड़पकड़ के लिए चेकिंग अभियान चलाए जा रहे थे. अभियान के तहत पुलिस ने जंगल में से पांच हथियार बंद बदमाशों को पेट्रोल पंप पर डकैती डालने की योजना बनाते हुए पकड़ा. बदमाशों के पास से पुलिस ने दो 315 बोर की बंदूकें, एक 315 बोर की अधिया, एक 315 बोर का कट्टा, 13 जिंदा कारतूस जब्त किए हैं.