दतिया।दतिया पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. बीती 13 मई को चिरुला ग्राम में गल्ला व्यापारी की दुकान में घुसकर 70 हजार की लूट और थाना उनाव क्षेत्र में पटवारी की मोटरसाइकिल की लूट के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
एसडीओपी गीता भारद्वाज ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौर के निर्देश पर पुलिस टीम का गठन किया गया. जिसमें मुखबिर द्वारा सूचना पर पुलिस ने संदिग्ध रिंकू साहू निवासी लकारा को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो आरोपी ने दोनों अपराध करना स्वीकार कर लिए.