मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

डेढ़ लाख उड़ाने वाला इनामी चोर चढ़ा पुलिस के हत्थे - इनामी बदमाश

दतिया पुलिस ने खुलेआम स्कूटी की डिक्की से करीब डेढ़ लाख रुपए उड़ाने वाले एक इनामी चोर को पकड़ा है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी नफीस खान को आईटीआई कॉलेज के पास से गिरफ्तार किया है.आरोपी पर पहले से ही 10 हजार का इनाम घोषित था.

DATIYA MNEWS, 10 HAJAR KA INAMI
CHORI

By

Published : Feb 22, 2021, 8:30 PM IST

दतिया। 10 हजार के इनामी बदमाश को दतिया पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.हाल ही में इस चोर ने एक स्कूटी की डिक्की से 1 लाख 40 हजार रुपए उड़ा लिए थे. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

  • आईटीआई कॉलेज के पास से आरोपी गिरफ्तार

कोतवाली पुलिस ने 10 हजार के बदमाश को गिरफ्तार किया है. बता दें कि दतिया में एक स्कूटी की डिक्की से 1 लाख 40 हजार रुपए की चोरी हुई थी. इस चोरी की वारदात के बाद से कोतवाली पुलिस ने आरोपी की तफतीश शुरु कर दी. वहीं मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपी को शहर के आईटीआई कॉलेज के पास से गिरफ्तार कर लिया है. पकड़ा गया आरोपी नफीस खान है, जो महज 19 साल का है.

  • पुलिस ने आरोपी पर रखा था 10 हजार का इनाम

कोतवाली थाना प्रभारी रविंद्र गुर्जर ने बताया कि आरोपी पर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित था. इस कार्रवाई में कोतवाली टीआई रविंद्र गुर्जर, उप निरीक्षक भास्कर शर्मा, सहायक उपनिरीक्षक धर्म सिंह तोमर, आरक्षक आदित्य शर्मा, आरक्षक शिवकुमार और अन्य पुलिस बल की महत्वपूर्ण भूमिका रही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details