दतिया। सोशल मीडिया पर भ्रामक खबर फैलाने और लोगों को उकसाने के मामले में दतिया के पूर्व विधायक एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजेंद्र भारती के खिलाफ कई धाराओं में मामला दर्ज हुआ है. बीते दिन बड़ौनी थाना क्षेत्र में एक किसान के साथ लूट हुई थी. इस लूट को लेकर बड़ौनी पुलिस ने 3 आरोपियों को हिरासत में लिया था. इसी मामले को लेकर पूर्व विधायक राजेंद्र भारती (Former MLA Rajendra Bharti) ने अपने फेसबुक अकाउंट पर एक पोस्ट डाली थी. इस पोस्ट में पुलिस कस्टडी में एक आरोपी की मौत होना लिखा गया था, हालांकि लगभग 10 घंटे बाद भारती ने इसका खंडन भी किया था.
Datia Former MLA सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बुरे फंसे पूर्व कांग्रेस विधायक, केस दर्ज - कांग्रेस नेता राजेंद्र भारती पर प्रकरण दर्ज
सोशल मीडिया पोस्ट करने पर दतिया के पूर्व विधायक एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजेंद्र भारती (Former MLA Rajendra Bharti) बुरी तरह फंस गए. पूर्व विधायक ने लूट के मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपियों को लेकर पोस्ट किया था. जिसे पुलिस ने विवादित और दंगा भड़काऊ मानते हुए कांग्रेस नेता के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
![Datia Former MLA सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बुरे फंसे पूर्व कांग्रेस विधायक, केस दर्ज rajendra bharti controversial facebook post](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-16959567-thumbnail-3x2-con.jpg)
कमलनाथ के 'केक' पर कलह जारी, नरोत्तम मिश्रा ने गजनवी से की तुलना, कांग्रेस ने CM को घेरा
यह है घटना:पूर्व विधायक द्वारा किए गए पोस्ट में पुलिस ने लोगों को उकसाना, शांति भंग करने के लिए लोगों को उत्प्रेरित करना पाया है. पुलिस ने इस अफवाह को भ्रामक और बलवा फैलाने लायक मानते हुए बड़ौनी थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह गुर्जर के शिकायती आवेदन पर कोतवाली थाना में पूर्व विधायक राजेन्द्र भारती के खिलाफ मामला दर्ज किया है. मामले को लेकर Datia SDOP प्रियंका मिश्रा ने बताया कि पूर्व विधायक पर लोक प्रशांति भंग करने जैसी पोस्ट डालने के कारण प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है. मामले में विवेचना जारी है. विवेचना पूरी होने पर कार्रवाई शुरू होगी.