दतिया। आदतन अपराधी और 10 हजार के इनामी बाबू पाल को दतिया पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पिछले दिनों गोराघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत धौर्रा गांव के रहने वाले भल्लू उर्फ दिलीप केवट और बल्लू केवट को घेरकर बाबू पाल ने अपने अन्य साथियों के साथ बंदकों पर हमला कर दिया, जिससे दीपू के हाथ में गोली लगने से वो घायल हो गया था.
10 हजार के इनामी बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार, लंबे समय से थी तलाश - datia news
आज आदतन अपराधी और दस हजार के इनामी बाबू पाल को दतिया जिले की गोराघाट पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के पास से 12 बोर की बंदूक और 6 जिंदा कारतूस जब्त किए गए हैं.
जिस पर थाना गोराघाट ने जान से मारने की नीयत का मामला दर्ज कर लिया था और पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी. आज आरोपी को थाना गोराघाट पुलिस ने धौर्रा गांव की डांग से गिरफ्तार किया है.
बता दें आरोपी बाबू पाल पर अब तक सात अपराध दर्ज हैं. आरोपी बाबूपाल आदतन अपराधी है. पकड़े गए आरोपी की चेकिंग लेने पर उसके पास से 12 बोर की बंदूक एवं छह जिंदा कारतूस जब्त किए गए हैं. आरोपी बाबू लाल पर 10 हजार का इनाम घोषित था. कार्रवाई में थाना प्रभारी अजय चानना, भूपेंद्र शर्मा, भूपेंद्र राजावत ,आरक्षक हेमंत , वीरेंद्र शर्मा, राजकुमार की सराहनीय भूमिका रही.