दतिया। अवैध शराब तस्करी पर कार्रवाई करते हुए अलग-अलग थाना पुलिस के द्वारा दो आरोपियों को शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. इंदरगढ़ पुलिस ने दतिया से इंदरगढ़ अवैध शराब बेचने आ रहे युवक को गिरफ्तार किया है.
दतिया: पुलिस ने अवैध शराब की जब्त, दो आरोपियों को किया गिरफ्तार - दतिया पुलिस
अवैध शराब तस्करी में अलग-अलग थानों की पुलिस ने दो आरोपियों को शराब के साथ गिरफ्तार किया है.
साथ ही 7 पेटी शराब के साथ ही ऑल्टो कार भी बरामद की है. आपको बता दें कि आरोपी भूरा उर्फ राधेश्याम कंजर निवासी कंजर डेरा दभेरा को ग्राम नेतुआपुरा के पास 7 पेटी अवैध शराब जिसकी कीमत 21 हजार और एक कार के साथ गिरफ्तार किया गया है. आबकारी एक्ट 34 के तहत आरोपी पर मामला दर्ज कर जेल भेजा गया है.
वहीं दूसरी ओर कच्ची शराब सहित एक युवक को सिनावल पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मुखबीर की सूचना से ग्राम भीटी के पास से आरोपी कुलदीप यादव को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए आरोपी के कब्जे से 2 क्रेनों में भरी 70 लीटर कच्ची शराब भी जब्त की गई है. इस तरह जिले में अलग-अलग दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है.