दतिया।दतिया जिले की सिविल लाइन थाना पुलिस ने 13 साल से फरार दस हजार के इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया है. दरअसल दतिया जिले की भांडेर विधानसभा पर होने जा रहे हो उपचुनाव को लेकर जिले में आचार संहिता लागू हो गई है. वहीं फरार आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौर के द्वारा सख्ती बरती जा रही है. उसी के तारतम्य में आज सिविल लाइन थाना प्रभारी रविन्द्र गुर्जर के द्वारा लंबे समय से फरार आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.
दतिया पुलिस ने इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार, 13 साल से चल रहा था फरार - पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौर
दतिया जिले की सिविल लाइन थाना पुलिस ने 13 साल से फरार दस हजार के इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी मुरैना जिले का रहने वाला है जिसको उसके मुरैना स्थित घर से गिरफ्तार कर दतिया लाया गया है.
![दतिया पुलिस ने इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार, 13 साल से चल रहा था फरार datia-police-arrested-the-prize-accused-absconding-for-13-years](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9070965-thumbnail-3x2-img.jpg)
इनामी आरोपी गिरफ्तार
इनामी बदमाश गिरफ्तार
गिरफ्तार आरोपी सुखबीर यादव मुरैना जिले का रहने वाला है. पुलिस द्वारा बड़ी घेराबंदी कर मुरैना से आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तारी के बाद पुलिस आरोपी को मुरैना से दतिया लेकर पहुंची है जहां अब पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी.
Last Updated : Oct 6, 2020, 5:01 PM IST