दतिया। पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने अपराधों की रोकथाम और बदमाशों की धरपकड़ के लिए निर्देश जारी किए हैं. जिसका पालन करते हुए लांच थाना पुलिस ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी को गिरफ्तार किया है.
दतिया: दुष्कर्म के मामले में फरार चला रहा आरोपी गिरफ्तार - पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़
दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहे आरोपी त्रिलोक रावत को लांच थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी घटना वाले दिन से ही फरार था, जिसे गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट में पेश किया गया.
दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
आरोपी के खिलाफ थाना लांच में पहले से ही धारा 376, 456 के तहत मामला दर्ज था. इसी मामले में आरोपी त्रिलोक रावत निवासी स्यावरी फरार चल रहा था, जिसे स्यावरी गांव से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी घटना वाले दिन से ही फरार चल रहा था, आज गिरफ्तारी के बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया.